आई ग्लैम इंडिया

आई ग्लैम इंडिया  दूसरी बार रूबरू के द्वारा हो रहा है आपके शहर में रूबरू मिसेज इंडिया का मंच लेके आई है । यह एक ऐसा मंच है जहां महिलाओं के लिए एक ऐसा शुभ अवसर है जहां वह अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रही हैं जिसमें 20 से 48 वर्ष की वह सारी महिलाएं शामिल हो सकते हैं जो इंगेज, लिविंग, मैरेड, तलाकशुदा,  बिना बच्चे के जो महिलाएं इच्छुक हैं। घर आँगन में 30 जून से सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शामिल होकर भाग ले सकते हैं । फाइनल 30 जून को होगा इसमें तीन राउंड होंगे इंट्रोडक्शन , टैलेंट,  प्रश्न उतर।मिसेज इंडिया के साथ रुबरु मिस्टर & मिस जूनियर इंडिया का भी चयन होगा जिसमे 3 साल से लेकर 15 साल तक के लडके और लडकिया भाग ले रहे है इसमे दो राउंड होंगा इंट्रोडक्शन,टैलेंट , करीब  100 बच्चे  इस प्रतियोगीता  मे भाग लेंगे ,आई ग्लैम के डायरेक्टर मिस्टर  आशीष झा,नीरज झा,चेयरमैन G C झा का केहना है की जो बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिये बहुत ही सरल ओर सुगम माध्यम है जिसके जरिये ये सभी बच्चे अपने  मन चाहे सपने ओर बुलंदियों को हासिल कर सकते है हमारे  समूह मे सम्लीत - अजय,विनीत,कंचन,शुभम,सुमन,मान्शी, ये सभी हमारे आई  ग्लैम पटना  टीम के सदस्य  है,आई ग्लैम के डायरेक्टर देव जानी मित्रा का कहना है कि यह एक ऐसा मंच है जहां महिलाओं के साथ और विकास के लिए बन रहा एक प्लेटफार्म है ।जहां आप राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर  पर अपने देश का नाम आगे बढ़ा सकते हैं। रूबरू मिसेज इंडिया बन सकते हैं ।जिस दिन मिसेज इंडिया बिहार  आई ग्लैम फेस ऑफ द ईयर बेस्ट पर्सनैलिटी का किताब जीतेंगे वह आपके लिए बेहद खुशी का दिन होगा । अधिक जानकारी के लिए  इस नंबर पर कांटेक्ट कर जानकारी ले सकते हैं 9771412003
Share:

Related Posts:

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

Vote Geeti

Vote Geeti