अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन

मानवता के कई चेहरे हैं, 
मानवता के कई नाम हैं,
मानवता के कई कार्य अपेक्षाएं हैं,

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण की मासिक मीटिंग शाम 11 अगस्त को होटल गैलरी 67 में आयोजित की गई थी।
उपस्थित थे श्री मोहित नवानि जी संगठन के चेयरमैन एवं ब्रांड एम्बेसडर और साथ सभी वरिष्ठ अधिकारी गण।
प्रोग्राम का सबसे खास और सबसे उल्लेखनीय पल था आदरणीय पदमाश्री से समानित श्री बिपिन गनन्तरा जी और डॉक्टर श्री सौरभ खेमानी जी का संगठन में शामिल होना। इन दो बहुचर्चित शख्सियत का संगठन में शामिल होना नाही सिर्फ संगठन को मजबूत करेगा बल्कि संगठन को नई राह नई दिशा भी देगा। संगठन के हर अधिकारी की ओर से इन दो महान शख्सियत को ढेरों शुभ कामनाएँ।
 
विशाल गुप्ता (राष्ट्रीय सचिव)  and  विनीत कुमार शर्मा (बंगाल मीडिया प्रभारी)
टीम कोलकाता, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन



Share:

Related Posts:

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

Vote Geeti

Vote Geeti