IHRCCO Fights against Covid-19

कोरोना वायरस के लड़ाई में अपनी जान की परवाह न करते हुवे उत्तर प्रदेश के झांसी से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के झांसी जिलाध्यक्ष श्री डॉ वी के निरंजन जी अपनी टीम के साथ पुलिस प्रशासन के कन्धे से कंधा मिलाकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिये माक्स सेनेटाइजर वितरण कर रहे हैं और उनकी टीम दुवारा आम जनमानस को भी वितरण किया जा रहा है संगठन के ब्रांड एम्बेसडर एवं चैयरमेन श्री पं मोहित नवांनी जी उनके इस जनहित कार्य के लिये उनको और उनकी टीम को बधाई दी।।
 IHRCCO Chief Pt. Mohit Navani declares- हम देश के हर नागरिक के साथ खड़े है मानवाधिकारों की रक्षा के लिये ।। 





Share:

Related Posts:

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

Vote Geeti

Vote Geeti