सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान शार्ट फिल्म का पोस्टर लांच

जयपुर शहर। आज राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री माननीय प्रतापसिंह खाचरियावास ने शार्ट फिल्म "सुसाईड अटैेम्प्ट" का पोस्टर लांच आम लोगो के बीच किया,साथ ही शार्ट फिल्म के सब्जेक्ट की तारीफ की और कहां की युवाओं को ऐसे सब्जेक्ट पर फिल्मे बनाते रहना चाहिये और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचनी चाहिये । 

शार्ट फिल्म के मेकर मोहसिन खान ने बताया कि यह शॉर्ट फिल्म जयपुर में हुई एक सत्य घटना पर आधारित हैं और इसमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैसेज दिया गया है,ताकि आज की जनरेशन बाइक चलाते वक्त सावधानी बरते और दुर्घटना से बच सके। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के महासचिव राजीव महर्षि, फिल्म के को-प्रोडयुसर आसिफ हुसैन और प्रोडक्शन हेड मंजुर खान भी मौजूद रहे। यह फिल्म सोशियल मीडिया पर सभी के लिये उपलब्ध है और यह शॉर्ट फिल्म राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड भी जीत चुकी है। फिल्म मे जयपुर के कलाकार जफर ऐजाज और हासिम ने अभिनय किया है।  
Share:

Related Posts:

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

Vote Geeti

Vote Geeti