अंतरास्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप

 123वें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन के सुभ अवसर पर हावड़ा के दासनगर अल्मोहन इंदुर स्टेडियम में ग्लोबल शोटोकान कराटे - डू एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दो दिवसीय अंतरास्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
इसका उदघाटन बिवास हाजरा ( पूर्व नगर निगम परिषद् )  के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में लग - भग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मै हिंदुस्तान के अलावा  नेपाल , भूटान , बांग्लादेश , एवं श्रीलंका ने भी भाग लिया।   इस चैंपियनशिप के चीफ ऑर्गनाइजर  शिहान तारक नाथ सरदार ने सभी अतिथि दलों के एवं राष्ट्रीय दलों को  बधाई दी।
इस प्रतियोगिता मै प्रथम स्थान पर भारत रहा,  दूसरा स्थान नेपाल एवं तीसरे स्थान पे बांग्लादेश रहा। 


Share:

Related Posts:

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

Vote Geeti

Vote Geeti