अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच के पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्त के प्रांतीय अधिवेशन का उदघाटन आज पश्चिम बंगाल सरकार के कृषि मंत्री तपन दास करेंगें। इस अवसर पर सांसद कल्याण बनर्जी, विधायक सुदीप्तो रॉय, रिशरा म्युनिसिपेलिटी के विजय मिश्रा के मंच के राष्ट्रीय व प्रान्तीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।यह अधिवेशन रिसड़ा शाखा के आतिथ्य में समापन होगा।
अधिवेशन के पूर्व प्रान्त कार्यकारिणी व प्रान्तीय सभा होगी। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रान्त की करीब 60 शाखाओं के 300 सदस्यों के उपस्थित होने की आशा है। अधिवेशन का प्रमुख विषय मंच की धरोहर संस्कार समर्पण सक्रियता में सदस्यों को और जागरूक करना है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष रिंकु अग्रवाल, महामंत्री उमेश गर्ग, प्रान्तीय अध्यक्ष बिपुल शर्मा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, प्रान्तीय महा मंत्री धीरज नहर ,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल व प्रमोद शाह, पुर्व प्रान्तीय अध्यक्ष संजय शर्मा , प्रान्तीय सह सचिव धर्मराज माहेश्वरी सहित कई राष्ट्रीय व प्रान्तीय अधिकारी रहेंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद जैन, सचिव अशोक पुरोहित, वित्त समिति के अध्यक्ष मुकेश देवतिया, शाखा अध्यक्ष सुशील भावसिंहका , सचिव मोहीत गुप्ता, पंजीकरण समिती के अध्यक्ष बिस्वनाथ भंसाली, यातायत समिति के पवन जैन व राजेश सहल, के साथ कुलदीप गट्टानी, अनित बियानी, पवन पेड़ीवाल, श्याम अग्रवाल, लीना मोहता, मनीष शर्मा एव कई सदस्य सक्रिय रुप से कार्यकर्म की तैयारी कर रहे है।
वर्ष 2018-19 के शाखाओ के कार्यों के आधार पर शाखाओ को व उनके पदाधिकारियों को पुरुष्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर रिशरा शाखा सदस्यों के विवरण की पुस्तिका का विमोचन करेगी, इस कार्य कर संजोयक कुलदीप गट्टानी ने इस पुस्तिका में आस पास की अस्पतालों, डॉक्टरों, एम्बुलेन्स सेवा, समाजिक संस्थाओं का विवरण भी इस डायरेक्ट्री में समाहीत किया है जो सदस्यों के लिये उपयोगी होगी। सदस्यों व नगर वासियों में बड़ी उत्सकता है।
रिशरा शाखा वर्ष 2018 19 में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की क़रीब 750 शाखाओ में दूसरे स्थान पर रही। प्रान्तीय स्तर पर कई बार श्रेष्ठ शाखा का स्थान पा चुकी रिसड़ा शाखा की स्थाई सेवा में 33 अमृत धारा, एम्बुलेन्स, होमेओपेथी चिकित्सालय, हर वर्ष दो रक्तदान शिविर का संचालन होता है। इस वर्ष क़रीब 200 लोगो का आंखों का ओपेराशन व 700 लोगो को चश्मा निःशुल्क प्रदान किया गया। इस अधिवेशन के आयोजन में मंडल की 7 शाखायें सहयोगी के रूप में है।
अधिवेशन के पूर्व प्रान्त कार्यकारिणी व प्रान्तीय सभा होगी। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रान्त की करीब 60 शाखाओं के 300 सदस्यों के उपस्थित होने की आशा है। अधिवेशन का प्रमुख विषय मंच की धरोहर संस्कार समर्पण सक्रियता में सदस्यों को और जागरूक करना है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष रिंकु अग्रवाल, महामंत्री उमेश गर्ग, प्रान्तीय अध्यक्ष बिपुल शर्मा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, प्रान्तीय महा मंत्री धीरज नहर ,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल व प्रमोद शाह, पुर्व प्रान्तीय अध्यक्ष संजय शर्मा , प्रान्तीय सह सचिव धर्मराज माहेश्वरी सहित कई राष्ट्रीय व प्रान्तीय अधिकारी रहेंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद जैन, सचिव अशोक पुरोहित, वित्त समिति के अध्यक्ष मुकेश देवतिया, शाखा अध्यक्ष सुशील भावसिंहका , सचिव मोहीत गुप्ता, पंजीकरण समिती के अध्यक्ष बिस्वनाथ भंसाली, यातायत समिति के पवन जैन व राजेश सहल, के साथ कुलदीप गट्टानी, अनित बियानी, पवन पेड़ीवाल, श्याम अग्रवाल, लीना मोहता, मनीष शर्मा एव कई सदस्य सक्रिय रुप से कार्यकर्म की तैयारी कर रहे है।
वर्ष 2018-19 के शाखाओ के कार्यों के आधार पर शाखाओ को व उनके पदाधिकारियों को पुरुष्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर रिशरा शाखा सदस्यों के विवरण की पुस्तिका का विमोचन करेगी, इस कार्य कर संजोयक कुलदीप गट्टानी ने इस पुस्तिका में आस पास की अस्पतालों, डॉक्टरों, एम्बुलेन्स सेवा, समाजिक संस्थाओं का विवरण भी इस डायरेक्ट्री में समाहीत किया है जो सदस्यों के लिये उपयोगी होगी। सदस्यों व नगर वासियों में बड़ी उत्सकता है।
रिशरा शाखा वर्ष 2018 19 में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की क़रीब 750 शाखाओ में दूसरे स्थान पर रही। प्रान्तीय स्तर पर कई बार श्रेष्ठ शाखा का स्थान पा चुकी रिसड़ा शाखा की स्थाई सेवा में 33 अमृत धारा, एम्बुलेन्स, होमेओपेथी चिकित्सालय, हर वर्ष दो रक्तदान शिविर का संचालन होता है। इस वर्ष क़रीब 200 लोगो का आंखों का ओपेराशन व 700 लोगो को चश्मा निःशुल्क प्रदान किया गया। इस अधिवेशन के आयोजन में मंडल की 7 शाखायें सहयोगी के रूप में है।
No comments:
Post a Comment