IHRCCO Jharkhand branch donates 1 lakh Rs. to fight against Covid-19


 झारखंड प्रदेश के गिरिडिह में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन रजि0 के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश मंडल जी ने कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान देते हुवे प्रधानमंत्री राहत कोष में 50000 पचास हजार रुपये एवं झारखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में 50000 पचास हजार रुपये का अनुदान गिरिडिह जिले के जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से दिया गया और संगठन के पदाधिकारियों की और से आम जनता को खाद्य सामग्री सैनिटाइजर मार्क्स दिए जा रहे हैं ।।
इस जनहित कार्य को देखते हुवे झारखंड प्रदेश की पूरी एवं संगठन के ब्रांड एम्बेसडर एवं चैयरमेन श्री पं मोहित नवांनी जी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश मडंल जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।। 



Share:

Related Posts:

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

Vote Geeti

Vote Geeti